झांसी में पूर्व मंत्री की बहू की सनसनीखेज हत्या, बॉयफ्रेंड और पति गिरफ्तार


झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री की बहू संगीता की हत्या ने सनसनी फैला दी है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि हत्या से पहले संगीता ने अपने पति रविंद्र अहिरवार और बॉयफ्रेंड रोहित वाल्मीकि के साथ शराब पी थी। तीनों एक ही कमरे में थे, तभी किसी विवाद के बाद रोहित ने संगीता की हत्या कर दी। बेटी की चीख-पुकार पर दरवाजा बंद कर दिया गया। किराएदार की सूचना पर पुलिस पहुंची तो संगीता की लाश बेड पर मिली, जबकि रोहित बगल में सोया था और पति सोफे पर नशे में धुत पड़ा था। पोस्टमॉर्टम में 9 चोटों का खुलासा हुआ है। पुलिस ने रोहित और रविंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

Comments are closed.