Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नहीं रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबुल गुप्ता, पिछले कई दिनों से चल रहे थे बीमार

49
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बाबुल गुप्ता का निधन हो गया है. करीब 80 वर्ष के बाबुल गुप्ता ने आज अपने निवास स्थान पर अंतिम सांस ली. वे पिछले कुछ वर्षों से बीमार चल रहे थे.
बाबुल गुप्ता जनसंघ काल से ही पार्टी से जुड़े हुए थे. ज़ब गिरिडीह में भाजपा का संगठन उतना मजबूत नहीं था, उन्होंने तब भी भाजपा का झंडा उठाया और काफी चर्चित नेता रहे.
उनके निधन की खबर फैलते ही मध्यदेशीय वैश्य समाज के द्वारा भी शोक संवेदना व्यक्त की गई। समाज के रिंकेश कुमार ने बताया कि स्व बाबुल गुप्ता भाजपा के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही मध्यदेशीय वैश्य समाज के गिरिडीह के अध्यक्ष के साथ साथ प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में समाज के जितेंद्र गुप्ता, आलोक गुप्ता, पारस गुप्ता, विकास गुप्ता, रवि गुप्ता, निशांत गुप्ता, चंदन गुप्ता सहित समाज के अन्य लोग शामिल हैं।

Comments are closed.