Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सड़क दुर्घटना में मृत की पत्नी को एसबीआई ने दुर्घटना बीमा के तहत दिए 20 लाख का चेक

782

गिरिडीह: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पचंबा शाखा द्वारा शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में मृत एक व्यक्ति की पत्नी को दुर्घटना बीमा के तहत 20 लाख का भुगतान किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक अजीत वर्मा ने बताया कि दिवंगत प्रदीप कुमार वर्मा ने एसबीआई से 1000 रुपए राशि देकर ग्रुप पर्सनल दुर्घटना बीमा करवाया था। जिसके बाद सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। इस बात की जानकारी मिलने के बाद एजेंट को उनके नॉमिनी से संपर्क करने को कहा गया और बाद में उनकी पत्नी राधा वर्मा जो नॉमिनी थी, उनके खाते में बीमा राशि का भुगतान 20 लाख रुपए खाता में किया गया।

उन्होंने कहा कि बीमा गरीब आदमी के लिए बहुत जरूरी होता है। आज एक गरीब व्यक्ति की मौत के बाद 20 लाख रुपए मिले है, जिससे उनके दोनों बच्चियों के भविष्य के लिए काम आयेंगे।

Comments are closed.