राज्यसभा सांसद पहुंचे मृतक सद्दाम के घर, परिजनों को बंधया ढांढस
- उसरी नदी में डूबने से हुई थी सद्दाम की मौत
गिरिडीह। बनखंजो नदी में डूबने से हुई 25 वर्षीय सद्दाम की मौत ने परिजनों का झकझोर दिया है। वहीं इस दुखद घटना के बाद राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद गुरुवार को मृतक सद्दाम के घर पहुंचे और परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाने के लिए राज्यसभा सांसद उनके घर पहुंचे। उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली और परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। डॉ. अहमद ने पीड़ित परिवार की मदद की ओर आश्वासन दिया और राज्य सरकार से उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया।
सांसद डॉ. सरफराज अहमद ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा, यह बेहद दुखद घटना है। पीड़ित परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं, और मैं उनकी हर संभव मदद करूंगा। सरकार से भी मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। विदित हो कि 10 सितंबर को बलखंजो के पास उसरी नदी को क्रॉस करने के दौरान सद्दाम नदी के गहरे पानी डूब गया था। काफी खोजने के बाद घटना के दूसरे दिन डसका शव बरामक किया जा सका था।