प्रधानमंत्री मोदी आज जारी करेंगे पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी करेंगे। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में कुल 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
पीएम किसान योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में उनके बैंक खातों में भेजी जाती है। हर चार महीने में 2,000 रुपये की इस मदद से किसानों को खेती से जुड़े खर्चों में राहत मिलती है।
सरकार का उद्देश्य इस योजना के जरिए किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करना और उन्हें खेती में आत्मनिर्भर बनाना है।

Comments are closed.