गणेश पूजा को ले गांवा थाना में शांति समिति की बैठक संपन्न,लिए गए कई निर्णय
गावां थाना परिसर में गणेश पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक
गांवा/गिरिडीह:– शनिवार को गावां थाना परिसर में गणेश पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता गांवा सीओ अविनाश रंजन ने की व संचालन गांवा थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने किया. बैठक में गांवा बीडीओ महेंद्र रविदास भी उपस्थित रहे। बैठक में बारी बारी से पंचायतवार पूजा समितियों और और उनकी गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। वही गांवा सीओ अविनाश रंजन ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी पूजा समितियाँ शांति व सौहार्द के साथ पूजा को संपन्न करे। उन्होंने कहा कि डीजे में अश्लील गानों पर प्रतिबंध रहेगा वही बाजे का वॉल्यूम भी कम रहेगा। उन्होने स्थानीय लोगों व पूजा समितियो से अपील करते हुए कहा कि प्रखण्ड के लगभग सभी तालाबों में पानी का जमाव ज्यादा है। इसलिए छोटे बच्चों को तालाबो में जाने नही दिया जाए।
थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने भी सभी लोगो को सरकारी गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति से पूजा संपन्न करने की अपील की। बैठक में जिप सदस्य पवन चौधरी, पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी,विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह,मुखिया कन्हाई कुमार, पूर्व मुखिया सब्दर अली, राजकुमार यादव, पंचायत समिति सदस्य अखिलेश यादव, अशोक यादव, निरंजन सिंह , राजेंद्र दास, सौदागर साव, व्हाब खान , जयराम यादव समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.