Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

माले की जिला कमिटी की बैठक में संगठन विस्तार पर हुई चर्चा।

जनता के मुद्दों पर तेज करेगी आंदोलन

9

गिरिडीह। बिरनी प्रखंड के ओरगो में भाकपा माले की जिला कमिटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें पार्टी के जिला सचिव जनार्दन प्रसाद, बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह, धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव,जमुआ विधानसभा के अशोक पासवान, मनौव्वर हसन बंटी, रीतलाल वर्मा और मीना दास,राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर, अजीत राय, कन्हाई पांडेय सहित माले के कई पदाधिकारी शामिल हुए । बैठक के दौरान जिला व राज्य स्तर के पदाधिकारियों ने मुख्य रूप से विधानसभा में पुराने सदस्यों को एकत्रित करने के साथ ही नए सदस्यों को जोड़कर संगठन विस्तार पर जोर दिया ।

बैठक के दौरान जिला सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि पार्टी पर जनता सुख दुख में विश्वास करती है,। गांव गांव, बस्ती बस्ती और शहर शहर में समर्थक को भी सदस्य बनाने की आवश्यकता है। सभी जिला कमिटी, प्रखंड कमिटी, लोकल कमिटी को जोर शोर से लगना होगा।

बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने कहा कि माले गिरिडीह जिले ही नहीं बल्कि कई जिलों में जनता के मुद्दे पर आंदोलन करने के लिए जाना जाता है। जनता के सवालों पर सड़क से सदन तक पार्टी की भूमिका को जानते है। छात्र, महिला, दबे कुचले लोगों की आवाज बनकर जोर शोर से लगने की जरूरत है। कहा कि अनुबंध कर्मियों, बेरोजगार की लड़ाई तेज करने की जरूरत है। वहीं धनवार के पूर्व विधायक ने कहा कि संगठन को और मजबूत करने की जरूरत है। जिले भर में भ्रष्टाचार चरम पर है हरेक विभाग की हालात पहले से खराब है। भाकपा माले जनता के सवालों पर हमेशा अगुवाई करता है। राजधनवार में दबे कुचले, गरीब के सवाल पर बेहतर तरीके से लड़ाई लड़ने की जरूरत है।

बैठक में पूरण महतो, परमेश्वर महतो, सीताराम सिंह, भोला मंडल, पवन महतो, रामेश्वर चौधरी, किशोरी अग्रवाल, मुस्तकीम अंसारी, मुन्ना राणा, जयनारायण यादव, कयूम अंसारी, उस्मान अंसारी, असरेश तुरी, रामु बैठा, संदीप जायसवाल, कौशल्या दास, जयंती चौधरी, सरिता महतो, लालमणि यादव, कुलदीप राय,राजकुमार दास सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Comments are closed.