Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Jharkhand News: झारखंड में बच्चों का बनेगा नया आधार कार्ड

5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन होगा

3,614

अब झारखंड के सभी स्कूलों में बच्चों का नया आधार कार्ड बनाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में कैंप लगाए जायेंगे और बच्चों का नया आधार कार्ड बनाया जाएगा और पुराने आधार कार्ड को अपग्रेड किया जायेगा।

इसमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों का नया आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन होगा और 5 साल से अधिक उम्र के बच्चे,जिनका आधार कार्ड नहीं है। उनका भी नया आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 5 वर्ष से 7 वर्ष और 15 वर्ष से 17 वर्ष के वैसे बच्चे जिनका आधार कार्ड बन चुका है पर बायोमेट्रिक अपडेट नहीं किया गया है। उन बच्चों का आंखों के साथ-साथ उंगलियों का बायोमेट्रिक ली जाएगी और उसे अपग्रेड किया जाएगा।

सभी स्कूलों को इस कैंप की सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से एक सप्ताह पहले दे दी जाएगी। इस कैंप के माध्यम से बच्चों का नया आधार कार्ड और आधार अपडेट निशुल्क किया जाएगा।

Comments are closed.