आग में झुलसने से मां बेटे की हुई मौत, ठंड से बचने के लिए जलाई थी अलाव
डुमरी विधायक जयराम महतो ने मौके पर पहुंच परिजनों को बंधाया ढाढस
गिरिडीह। जिले के डुमरी प्रखंड अंतर्गत जोभी गांव के खलिहान में लगे आग में झुलसने से मां और बेटे की मौत हो गई। घटना के बाद डुमरी विधायक जयराम महतो ने मृतक के घर पहुंच शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया। साथ ही मृतक के परिजनों को मुआवजा देने एवं खलिहान में हुए क्षतिपूर्ति की भरपाई करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि डुमरी के जोभी गांव के जिलिमटांड़ निवासी सोमरा मुर्मू की पत्नी नुनिया देवी अपने 12 वर्षीय पुत्र बाबूचंद मुर्मू के साथ खलिहान में बने कुंभी में सोने के लिए गई थी। इसी दौरान ठंड को दूर करने के लिए उन्होंने अलाव जलाया और फिर सोने के लिए चले गए। जिसके बाद अलाव की आग धीरे धीरे सुलग गया और पूरे खलिहान को अपने चपेट में ले लिया, जिससे दोनों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के पति ने गांव वालों और डुमरी थाने को जानकारी दी, जिसके बाद डुमरी थाना प्रभारी जगन्नाथ पाल मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।
Comments are closed.