Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

श्री श्याम मंदिर से निकली भव्य निशान यात्रा, 1300 निशान के साथ भक्त हुए शामिल।

359

गिरिडीह। फागुन महोत्सव के दूसरे दिन रविवार को श्री श्याम सेवा समिति के द्वारा श्याम बाबा का भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें 1300 निशान के साथ भक्त शामिल हुए और शहर का भ्रमण किया। निशान यात्रा में श्याम सेवा समिति के पवन चूरीवाला, लखी गौरिसरिया, संदीप डंगाईच, मुकेश जालान, राजेश जलान, राकेश मोदी, रवि चूरीवाला, संजय भूदोलिया, निखिल झुनझुन वाला, प्रदीप अग्रवाल समेत काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे शामिल हुए और बाबा श्याम की भक्ति में झूमते हुए शहर का भ्रमण किया।

sawad sansar

निशान यात्रा के दौरान एक ट्रक में जहाँ बाबा श्याम के साथ भगवान शिव और संकट मोचन हनुमान का भव्य दरबार सजा था। वही दूसरी और निशान थामे भक्तो की भीड़ श्याम बाबा का जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। शहर के आईसीआर रोड स्थित श्री श्याम मंदिर से निशान यात्रा निकली और शहर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर परिसर पहुंच कर निशान यात्रा समाप्त हुई।

 

Comments are closed.