Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

हरिद्वार से चले ज्योति कलश रथ यात्रा पहुंचा बिरनी, लोगों ने श्रद्धा भाव से किया स्वागत

0 25

गिरिडीह। अखिल विश्व गायत्री परिवार मुख्यालय शांतिकुंज हरिद्वार से आए ज्योति कलश रथ यात्रा बुधवार को बिरनी प्रखंड पहुंची। जहां गायत्री परिवार के लोगों ने भव्य रूप से स्वागत किया। बताया गया कि ज्योति कलश रथ गिरिडीह जिले में पिछले 3 अक्टूबर को ही प्रवेश कर चुकी थी और अब तक गांवा ,तिसरी, जमुआ, देवरी एवं राजधनवार के विभिन्न गांवों में भ्रमण हो चुका है l

बिरनी पहुंचने पर गांव के लोगों के द्वारा पूरी श्रद्धा के साथ ज्योति कलश की आरती एवं पूजन किया गया।

sawad sansar

मौके पर गायत्री परिवार के लोगों ने बताया कि वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम  शर्मा आचार्य जी के द्वारा प्रज्वलित अखंड दीप के 100 वर्ष पूरा होने -एवं मिशन की संचालिका माता भगवती देवी शर्मा के जन्म के 100 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर यह यात्रा निकाली  गयी है l यात्रा का उद्देश्य की जन-जन तक पंडित श्रीराम राम शर्मा आचार्य जी के  संदेश को पहुंचाना है और लोगों को गायत्री महामंत्र की उपासना से जोड़ा जाए l  बताया कि अभी तक यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने गायत्री महामंत्र उपासना का संकल्प लिया एवं अपने जीवन की एक-एक बुराइयों को छोड़ने का भी संकल्प लिया l

यात्रा को सफल बनाने में गिरिडीह जिला प्रमुख कामेश्वर सिंह ,जोन समन्वयक रांची राम नरेश प्रसाद, व्यवस्थापक गायत्री शक्तिपीठ रांची जटा शंकर झा, जिला समन्वयक गिरिडीह नरेश प्रसाद यादव सहित जिले भर के गायत्री परिवार के लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.