Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चंदेरी ईको रिट्रीट में पर्यटन की आनंदधारा

75

दीपक दुआ

मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा चंदेरी की समृद्ध विरासत और उत्कृष्ट हथकरघा परंपराओं को प्रदर्शित करने के लिए चंदेरी ईको रिट्रीट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन का उद्देश्य चंदेरी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमुख पर्यटन गंतव्य के रूप में स्थापित करना है। साथ ही चंदेरी के बुनकरों द्वारा बुने हुए वस्त्रों की सुंदरता और शिल्प कौशल को प्रदर्शित करना एवं उन्हें बाजार उपलब्ध कराना है। चंदेरी साड़ियां दुनिया भर में अपनी बारीक बुनाई और कलात्मक कशीदाकारी के लिए प्रसिद्ध हैं। आयोजन के दौरान देशभर से आने वाले पर्यटक रोमांच और मनोरंजन के साथ ही स्थानीय परंपरा और संस्कृति से भी अवगत हो रहे हैं।

यहां विशेष रूप से तैयार की गई टेंट सिटी ‘ईको रिट्रीट’ मेहमानों को प्राकृतिक सौंदर्य के बीच आधुनिक सुख-सुविधाओं का अनुभव दे रही है। राज्य की स्थानीय संस्कृतियों को बढ़ावा देने के लिए यहां सांस्कृतिक कार्यशालाएं और संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। यहां आगंतुक बुंदेलखंडी और बघेलखंडी व्यंजनों का भी स्वाद ले पा रहे हैं। महोत्सव के दौरान चंदेरी से 4 किलोमीटर दूर कपड़ा एवं शिल्प पर्यटन ग्राम प्राणपुर का स्थानीय भ्रमण भी आयोजित किया जा रहा है। मानसिक तनाव से मुक्ति, सकारात्मकता और सुकून की तलाश करने वालों के लिए महोत्सव के दौरान वेलनेस और योग सत्र भी आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आगंतुक मन, शरीर और आत्मा में सामंजस्य स्थापित कर पा रहे हैं। आयोजन स्थल पर मेहमानों के लिए क्रिकेट व वॉलीबॉल टूर्नामेंट तथा इनडोर खेल गतिविधियों का भी आयोजन किया जा रहा है। बच्चों के लिए यहां किड्स जोन भी है।

चंदेरी महोत्सव के दौरान आगंतुकों के लिए तीन दिवसीय यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इन तीन दिनों में मेहमान चंदेरी के इतिहास, विरासत और संस्कृति से परिचित हो पा रहे हैं।

The joy of tourism at Chanderi Eco Retreat
The joy of tourism at Chanderi Eco Retreat

Comments are closed.