Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जेएलकेएम नागेंद्र चंद्रवंशी ने स्वास्थ्य विभाग के संवेदक के खिलाफ खोला मोर्चा

वेतन व ईपीएफ में गड़बड़ी के विरोध में आउट सोर्सिंग कर्मियों ने लगाया काला बिल्ला

207

गिरिडीह। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत झारखण्ड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत आउट सोर्सिंग कर्मियों ने कंपनी द्वारा वेतन व ईपीएफ में गड़बड़ी को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया। आंदोलन के पहले दिन सोमवार को जिले के सभी आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक रूप से शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की।

sawad sansar

इस संबंध में जेएलकेएम केंद्रीय सचिव नागेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि आज से लेकर एक अप्रैल तक सभी कर्मी कला बिल्ला लगा कर विरोध करेंगे। जिसके बाद भी संवेदक के द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने पर दो अप्रैल को मशाल जुलूस निकालकर संवेदक और सिविल सर्जन का पुतला दहन किया जाएगा। बावजूद इसके विभागीय स्तर पर अगर कोई कार्रवाई नहीं होने पर सदर अस्पताल सहित जिले के प्रखंडों में संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 659 आउट सोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मी सात अप्रैल से अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे ।

giridih news
giridih news

Comments are closed.