जसोवा दिवाली मेला 2025 – सुनहरी परंपराओं का 25वाँ साल का उत्सव
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 9 अक्टूबर को करेंगे उद्घाटन


रांची। झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी रांची एक बार फिर रोशनी, स्वाद और उत्साह से जगमगाने को तैयार है। JIASOWA (झारखंड इंडस्ट्रियल एंड एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज ऑफिसर्स वाइव्स एसोसिएशन) का लोकप्रिय दिवाली मेला इस वर्ष मना रहा है अपना रजत जयंती वर्ष — यानी 25 वर्षों की सुनहरी परंपरा और सामाजिक सहभागिता का जश्न।
इस भव्य आयोजन का शुभारंभ कल, 9 अक्टूबर को मोरहाबादी मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। यह मेला 13 अक्टूबर यानि पाँच दिनों तक चलेगा, जहाँ संस्कृति, स्वाद और शॉपिंग का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा।


स्वादों का महाकुंभ
मेले का सबसे बड़ा आकर्षण है “स्वादों का सफर” — झारखंड के 24 जिलों के पारंपरिक व्यंजन, रांची की गलियों का स्वाद और शहर के रेनाउन्ड रेस्टोरेंट्स के लोकप्रिय डिशेज़।
इस वर्ष एक नई पहल के रूप में घर पर कुकिंग करने वाली प्रतिभाशाली महिलाओं को भी मंच दिया जा रहा है, ताकि वे अपने हुनर को प्रदर्शित कर सकें और आत्मनिर्भरता की दिशा में कदम बढ़ा सकें।
कला, संस्कृति और मंच कार्यक्रम
हर शाम मोरहाबादी मैदान में होगा रंग, संगीत और नृत्य का संगम।
बच्चों के लिए भी हैं खास आयोजन —
हेल्दी बेबी शो / फैशन शो: 11 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे से
पेंटिंग प्रतियोगिता: 12 अक्टूबर, दोपहर 12 बजे से
इन कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों की रचनात्मकता को निखारने और परिवारों को आनंद देने का पूरा इंतज़ाम किया गया है।
खरीदारी और परंपरा का मेल
मेले में झारखंड के हैंडलूम और हैंडीक्राफ्ट आइटम्स, देश के विभिन्न राज्यों से आए कपड़े, आभूषण, और होम डेकोर प्रोडक्ट्स उपलब्ध रहेंगे।
बनारसी सिल्क, कश्मीरी साड़ियाँ, लखनऊ की चिकनकारी से लेकर आधुनिक फर्नीचर, कारपेट और डेकोरेशन आइटम्स — सब कुछ एक ही जगह पर मिलेगा।
सरकारी योजनाओं की जानकारी भी
राज्य सरकार के कई विभागों और सरकारी बैंकों के सूचना स्टॉल भी लगाए गए हैं, जहाँ लोगों को कल्याणकारी योजनाओं, लोन योजनाओं, और आर्थिक सशक्तिकरण से जुड़ी जानकारी दी जाएगी।
