Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ में डकैती! किराना व्यवसायी के घर से 20 लाख की लूट

156

जमुआ में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। शुक्रवार देर रात किराना व्यवसायी मनोज साव के घर पर 6 से 7 नकाबपोश अपराधियों ने धावा बोलकर करीब 20 लाख की डकैती को अंजाम दिया। अपराधियों ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और परिवार को बंधक बनाकर हथियार के बल पर लगभग 30 मिनट तक लूटपाट की।

अपराधी कुल 8 लाख रुपये नकद और 12 लाख रुपये के जेवरात लूटकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधी देशी कट्टा और लोहे की रॉड से लैस थे। दुकान में घुसते ही उन्होंने पूरे परिवार को अपने कब्जे में लेकर घर में जमकर तोड़फोड़ की और कीमती सामान लूट लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि जमुआ में हाल के दिनों में चोरी और डकैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की जा रही है।

Comments are closed.