Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ देवघर मुख्य मार्ग में मिला चकाई के रहने वाले युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

बिहार से जन्मदिन मनाने पहुंचा था युवक

312

गिरिडीह। जिले के देवरी थाना क्षेत्र के जमुआ देवघर मेन रोड स्थित पथरातांड के समीप बाइक सवार युवक का शव बरामद होने से सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान बिहार के जमुई जिला के चकाई थाना क्षेत्र के घुटिया निवासी 23 वर्षीय कारू राम के रूप में की गई है। मृतक के बॉडी पर चोट के कोई निशान नहीं मिला है और न ही मामला सड़क हादसे से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है। लिहाजा पुलिस मामले को हत्या के एंगल से जोड़कर जांच में जुट गई है। हालाकि मामले में पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ स्पष्ट होने की बात कह रही है। जानकारी के अनुसार मृतक कारू राम देवरी में किसी रिश्तेदार के घर जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए गया था।

Comments are closed.