बगोदर में तेज रफ्तार मारुति ने सड़क किनारे खड़ी कार में मारी टक्टर, एक की मौत, तीन घायल


गिरिडीह। बगोदर थाना क्षेत्र के बेको मोड में सोमवार की अहले सुबह मारुति और कार में जोरदार टक्टर हो गई। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बेको मोड में पहले सड़क किनारे एक कार खड़ी थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक मारुति सुजुकी ने कार को टक्कर मार दिया। इस दौरान धनबाद के डिगवाडीह के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि हादसे में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए तीनो को बगोदर के ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

Comments are closed.