Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा, 6 लोगों की मौत

285

गिरिडीह में भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई है. दुर्घटना गिरिडीह डुमरी पथ पर लटकटो के पास की है. बताया जा रहा है कि बीती रात यहाँ एक स्कार्पियो और बाइक में सीधी टक्कर हो गई, जिसमें स्कार्पियो पर सवार 4 और जबकि बाइक पर सवार 2 लोगों की मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार मंगलवार की मध्य रात्रि काफी तेज़ रफ़्तार से जा रही स्कॉर्पियो के चालक का संतुलन बिगड़ गया और उसने पहले बाइक सवार को धक्का मार दिया फिर पेड़ से जा टकरायी. पेड़ से टकराने से स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए.
घटना की सूचना पर डुमरी एसडीपीओ सुमित कुमार ने मधुबन थाना की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद वाहन से शवों को बाहर निकाला. एसडीपीओ सुमित कुमार ने बताया है कि छह लोगों की जान चली गई है. मरने वालों में चार स्कार्पियो पर सवार थे तो दो बाइक पर.

sawad sansar

पुलिस से के अनुसार एक को छोड़ कर सभी मृतकों की पहचान हो गई है. स्कॉर्पियो पर सवार मृतकों की पहचान मुंगेर मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दरियापुर के रहने वाले 40 वर्षीय सोमेश चंद्रा ( पिता रवि शंकर प्रसाद सिंह ), 21 वर्षीय गोपाल कुमार ( पिता नरेश प्रसाद सिंह ), गुलाब कुमार ( इसरी बाजार ) के तौर पर की गई है. जबकि एक की पहचान नहीं हो सकी है.
वहीं, बाइक पर सवार मृतकों में मधुबन थाना इलाके के छछंदो निवासी 26 वर्षीय बबलू कुमार टुडू (पिता चेतलाल टुडू ) तथा मधुबन थाना इलाके के धावाटांड निवासी 55 वर्षीय हुसैनी मियां ( पिता स्व लाटो मियां ) के रूप में हुई है.

Comments are closed.