Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

पंचायत सचिवालय में आम सभा, मईया सम्मान योजना की किस्त बंद होने पर आंदोलन की चेतावनी

सैकड़ों महिलाओं और गणमान्य लोगों ने लिया हिस्सा, नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन को दी जाएगी जानकारी

169

गिरिडीह : मुफ्फसिल क्षेत्र के पुरनानगर पंचायत सचिवालय में सोमवार को एक आम सभा हियी। इस आम सभा में सैकड़ों महिलाओं और पंचायत के गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। सभा का मुख्य उद्देश्य मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना के तहत लगभग 300 लाभार्थियों को दूसरी, तीसरी या चौथी किस्त मिलने के बाद योजना का लाभ बंद होने से उत्पन्न निराशा को सामने लाना था।

सभा में मौजूद महिलाओं ने योजना के अचानक बंद होने पर गहरी नाराजगी जताई और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे की जानकारी माननीय नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन को दी जाएगी। यदि इसके बाद भी लाभार्थियों को योजना का लाभ नहीं मिला, तो जोरदार आंदोलन और धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

sawad sansar

सभा की अध्यक्षता वर्तमान मुखिया मीना देवी ने की। इस अवसर पर निवर्तमान मुखिया बबीता देवी, शशि पांडेय, रीना देवी, अरुण कुमार साव, नवल दास, संतोष तिवारी, नंदकिशोर पांडेय, राजेश यादव, विशाल रजवार, बिशु बेसरा, बिनोद राम, अयूब अंसारी, अक्षय तिवारी, विकास राय, रितेश विश्वकर्मा सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

सभा में बोलते हुए मुखिया मीना देवी ने कहा, “मईया सम्मान योजना ने हमारी माता-बहनों को आर्थिक सहायता दी, लेकिन अचानक किस्त बंद होने से सभी निराश हैं। हम सरकार से इस मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई की मांग करते हैं।”

सभा में पंचायत ने तय किया कि एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही नगर विकास मंत्री और जिला प्रशासन से मिलकर इस समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेगा। स्थानीय महिलाओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगी।

Comments are closed.