Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के 16 छात्रों समेत 200 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज

72

सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के दो स्टूडेंट्स देवदास मंडल और ऐश्वर्या बसक की दर्दनाक मौत बीते 5 फरवरी को सड़क हादसे में हो गई थी। इस हादसे के बाद आक्रोशित छात्रों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया था।

जानकारी के अनुसार इस दौरान कई डिमांड भी प्रशासन के सामने रखे गए थे। हालांकि कई राउंड बातचीत के बाद भी बात नहीं बनी और आखिरकार पुलिस को बल का प्रयोग कर जाम को हटाना पड़ा था।

इस मामले में मांडर सीओ चंचला कुमारी के आवेदन पर मांडर थाने में FIR दर्ज किया गया है। जिसमें नामजद 16 छात्रों समेत 200 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया गया है। इस प्राथमिकी में एनएच जाम करने हिंसा कर विधि व्यवस्था भंग करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की बात कही गई है।

Comments are closed.