Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया के पिता का निधन, कुछ दिनों से चल रहे थे बीमार

436

राँची : बॉलीवुड से एक दुखद खबर सामने आई है. मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया का निधन हो गया है. वो 87 साल के थे. पिछले कुछ वक्त से वो मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में भर्ती थे. 18 सितंबर शाम करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए.

sawad sansar

गौरतलब है कि विपिन रेशमिया भी एक संगीतकार थे, पर बॉलीवुड में उन्हें वैसी व्यवसायिक सफलता नहीं मिली थी जैसी हिमेश रेशमिया ने हासिल की है. हिमेश रेशमिया अपने पिता को ही गुरू मानते थे. वो उनके बेहद करीब थे. कई मंचों से वे कह चुके हैं कि उनकी हिट धुनों में से कई ऐसी हैं, जो उनके पिता विपिन रेशमिया ने वर्षों पहले बना कर रखी थीं. पिता के जाने के बाद हिमेश रेशमिया पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया बढ़ती उम्र की समस्याओं और बीमारियों से जूझ रहे थे. उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में एडमिट कराया गया था.

Comments are closed.