Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Bihar News: नीट पेपर लिक का पर्दाफाश करने वाले आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान की हुई प्रतिनियुक्ति

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है

222

नीट पेपर लीक का पर्दाफाश करने वाले आर्थिक अपराध इकाई (EOU ) के एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) नैयर हसनैन खान केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए हैं। बिहार सरकार ने इस बारे में पत्र जारी किया है। उन्हें सशस्त्र सीमा बल (SSB) का महानिरीक्षक नियुक्त किया गया है और वे लेवल 14 पे मैट्रिक्स पर कार्यभार संभालेंगे। बिहार गृह विभाग की अधिसूचना में कहा गया है कि नैयर हसनैन को पांच साल की अवधि या अगले आदेश तक उनके वर्तमान पद से मुक्त कर दिया गया है। उनकी सेवाएं गृह मंत्रालय को सौंप दी गई हैं। उन्हें एसएसबी में शामिल होने और कार्यभार संभालने के बाद वापस रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।

1996 बैच के आईपीएस अधिकारी नैयर हसनैन खान को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया है। इससे पहले वे बिहार में आर्थिक अपराध इकाई और विशेष सतर्कता इकाई के एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) थे। गृह मंत्रालय के आदेश के बाद बिहार सरकार ने उन्हें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भेजा था। हाल ही में बिहार के दो आईपीएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर गए हैं। नैयर हसनैन से पहले बिहार के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) रहे आरएस भट्टी ने अपना पद छोड़ दिया था और उन्हें सीआईएसएफ (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) में डीजी नियुक्त किया गया था। आरएस भट्टी की जगह अब आईपीएस अधिकारी आलोक राज बिहार के नए डीजीपी बन गए हैं।

Comments are closed.