Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़े चोरी की बाइक खरीदने और बेचने वाले डीएसपी ने प्रेसवार्ता वार्ता कर दी जानकारी

0 57

गिरिडीह। गिरिडीह पुलिस को एंटी क्राइम चेकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह को दबोचने में सफलता मिली है। पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों के अलावे चोरी की बाइक बेचने वाले और खरीदने वाले कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। शनिवार को डीएसपी ने प्रेसवार्ता के दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत नेताजी चौक के पास एंटी काईम चेकिंग के दौरान एक काला रंग का ग्लैमर मोटरसाईकिल रजिस्ट्रेशन नं० JH11S 9135 पर सवार दो व्यक्ति को चेकिंग कर रहे पदाधिकारी सअनि० प्रमोद प्रसाद के द्वारा रूकने का इशारा किया, लेकिन वह बाइक रोकने के बजाय बाइक वापस घुमाकर विपरित दिशा में भागने लगे। जिसे सशस्त्र बल के सहयोग से पीछा कर पकडा गया।

पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम रविन्द्र साव और विजय साव दोनो पिता गंदौरी साव सा० सुगासार थाना पचम्बा जिला गिरिडीह बताया। इस दौरान मोटरसाईकिल का कागजात माँगे जाने पर उन्होंने कागजात नहीं दिखाया और बाइक चोरी होने की बात बताते हुए कहा कि उन्होंने प्रस्तुत नही किये तथा बताये कि पेठियाटांड़ के रहने वाले सत्यनारायण पाण्डेय और तिवारीडीह के रहने वाले सुनिल कुमार दास से 15 हजार में खरीदा है। जिसके बाद नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन के नेतृत्व में टीम गठित कर दोनों के निशानदेही पर पहले सत्यनारायण पाण्डेय एवं सुनिल कुमार दास हिरासत में लिया गया और उनसे पूछताछ की गई। पूछताछ के क्रम में उन्होंने बताया कि उन्होंने चोरी की ये बाइक तेलोडीह के रहने वाले मो० ताज हसन और मो० सदाब उर्फ मिठु से खरीदी थी। और नंबर बदलकर उक्त मोटरसाईकिल को रबिन्द्र साव को बेच दिया।

sawad sansar

पुलिस ने मामले में नगर थाना कांड सं0 07/26 दिनांक 09.01.26 धारा 317(5)/336(2)/341 (2)/3(5) भा० न्या० सहिता दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में कांड के अनुसंधानकर्ता पुअनि० उपेन्द्र कुमार दास के द्वारा कांड के पांचवे अभियुक्त ताज हसन को गिरफ्तार कर लिया। वही मो० सदाब उर्फ मिठु को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगी हुई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.