Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

डुमरी विधायक जयराम महतो के काफिले की स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त, 6 घायल

बारिश के कारण वाहन फिसला, सभी घायल खतरे से बाहर

88

 

डुमरी विधायक जयराम महतो के काफिले के साथ चल रही एक स्कॉर्पियो वाहन रविवार को पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा से धनबाद लौटते वक्त बलरामपुर व पुरुलिया के बीच भारी बारिश के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते सड़क फिसलन भरी हो गई थी, जिससे स्कॉर्पियो का चक्का स्लिप कर गया और वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरे जंगल में जा घुसा और पलट गया।

इस हादसे में स्कॉर्पियो में सवार कुल छह लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को आनन-फानन में पुरुलिया सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया गया।

sawad sansar

धनबाद के स्टील गेट स्थित जिस्म हॉस्पिटल में संतोष, दिनेश और मंशु का इलाज जारी है। वहीं अशर्फी, रूपक, विधायक के बॉडीगार्ड विनय और अनिल भी धनबाद में अलग-अलग स्थानों पर उपचाररत हैं।

डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। उम्मीद जताई गई है कि सोमवार दोपहर 12 बजे तक सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी।

गौरतलब है कि घटना के वक्त विधायक जयराम महतो दूसरी गाड़ी में सवार थे और पूरी तरह सुरक्षित हैं।

Comments are closed.