Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

बालमुकुंद स्पॉन्ज एंड आयरन फैक्ट्री में फिर हुई मजदूर की मौत, फैक्ट्री के अंदर सुरक्षा मानकों पर उठे गंभीर सवाल, जेएलकेएम नेता ने प्रशासन से की जांच की मांग

0 102

गिरिडीह। औद्योगिक क्षेत्र स्थित बालमुकुंद स्पॉन्ज एंड आयरन फैक्ट्री में एक बार फिर हुई दुर्घटना में एक मजदूर की मौत हो गई। मृतक 35 वर्षीय मुकेश कुमार मंडल सदर प्रखंड के जसपुर पंचायत अंतर्गत ब्ल्हो गांव का रहने वाला था। बताया जाता है कि मुकेश बालमुकुंद फैक्ट्री में ड्राइवर के पद पर कार्यरत था और फैक्ट्री में काम के दौरान वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गंभीर हालत में उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर किया गया, लेकिन धनबाद जाने के क्रम में टुंडी के करीब उसकी मौत हो गई।इस दौरान फैक्ट्री प्रबंधन के लोगों द्वारा मृतक के परिजनों को मैनेज करने का प्रयास किया गया, लेकिन जेएलकेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी के द्वारा मृतक के शव को वापस फैक्ट्री के पास बुलाया गया ताकि मृतक के परिजनों को मुआवजा मिल सके। विदित हो कि एक सप्ताह में फैक्ट्री में काम के दौरान यह दूसरी मजदूर की मौत का गंभीर मामला सामने आया है। ऐसे में लगातार हो रही इन घटनाओं ने फैक्ट्री प्रबंधन की कार्यशैली और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मजदूरों का कहना है कि फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जा रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
वहीं जेएलकेएम नेता नागेंद्र चंद्रवंशी सहित अन्य मजदूर संगठनों ने प्रशासन से मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने, दोषी प्रबंधन पर कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.