एम्स देवघर में संसाधनों की कमी, हृदय रोग मरीजों को नहीं मिल रही पूर्ण सुविधा


एम्स देवघर में हृदय रोग विभाग की सीमित सुविधाएं स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रही हैं। आरटीआई कार्यकर्ता सुनील कुमार खंडेलवाल द्वारा दायर सूचना के तहत पता चला कि कार्डियोलॉजी और सीटीवीएस विभाग में आवश्यक संसाधनों की कमी है। ओपीडी सेवाएं उपलब्ध हैं, लेकिन बड़ी सर्जरी और भर्ती सेवाएं सीमित हैं। कैथ लैब की अनुपस्थिति में एंजियोप्लास्टी जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं बाधित हैं, जबकि हार्ट-लंग मशीन की खरीद प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है। स्टाफ की कमी भी गंभीर चिंता का विषय है। खंडेलवाल ने स्वास्थ्य मंत्रालय से जल्द संसाधनों को बढ़ाने की मांग की है ताकि गरीब मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।

Comments are closed.