सशक्त महिला सशक्त झारखण्ड विषय पर हुआ कार्यशाला का आयोजन,उपायुक्त ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक होने पर दिया जोर

गिरिडीह। समाजिक कुरीति बाल विवाह को लेकर बगोदर के दोंदलो स्टेडियम में बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। सशक्त महिला सशक्त झारखण्ड विषय पर आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डीसी रामनिवास यादव, डीडीसी स्मिता कुमारी, बगोदर एसडीएम के साथ बीडीओ निशा कुमारी और एसडीपीओ धनंजय राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए डीसी रामनिवास ने कहा कि बाल विवाह के जाल में चाहे लड़का फंसे या कोई लड़की, जीवन खराब होना तय रहता है। इसके रोकथाम के लिए समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है। ताकि सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर एक बेहतर और सशक्त राज्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में ही डायन कह कर ग्रामीण इलाको में महिलाओ को अपमानित किया जाता है और ऐसे में यह सवाल भी जरुरी है कि क्या आज के दौर में समाज चल रहा है, उसमे कोई डायन भी हो सकती है क्या?


कार्यशाला कोडीडीसी स्मिता कुमारी, बगोदर एसडीएम के साथ बीडीओ निशा कुमारी और एसडीपीओ धनंजय राम, बगोदर प्रमुख आशा राज समेत कई लोगों ने संबोधित किया।
