Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एक चाय वाले ने फैलाई थी ट्रेन में आग लगने की अफवाह, जिसके कारण गई 13 यात्रियों की जान

164

22 जनवरी को लखनऊ से मुंबई जा रही पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ बड़ा हादसा हो गया। ट्रेन में आग की अफवाह फैली, चेन खींची गई और यात्री परेशान होकर अचानक ट्रेन से उतरने लगे। ऐसे में बगल के ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने कई मुसाफिरों को रौंद दिया। इस घटना में 13 लोगों की जान चली गई।

अब इस मामले से जुडी नई जानकारी सामने आयी है। हादसे के वक्त ट्रेन पर मौजूद एक यात्री ने बताया कि ट्रेन में आग लगने की अफवाह एक चाय वाले ने फैलाई थी।

जानकारी के अनुसार हादसे के एक चश्मदीद ने बताया कि एक चाय वाले ने अफवाह फैला दी कि ट्रेन में आग लग गई है। इसके बाद ट्रेन के अंदर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उस चायवाले ने खुद ही चेन खींच दी। जब ट्रेन धीमी होने लगी तो यात्री जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदने लगे और बगल के ट्रैक पर आ रही ट्रेन के चपेट में आ गए।

Comments are closed.