BiG News-आखिर दर्ज़ हुआ गया एसएसपी रहे IPS आदित्य कुमार पर FIR,दुलरुआ थानेदार भी नामज़द
बिहार कैडर के 2 आईपीएस गया में अपनी तैनाती के दौरान आपस में भीड़ गए थे। उक्त भिड़ंत में दोनों ने जमकर एक दूसरे की जमकर पोल पट्टी खोली थी। उक्त मामले में ही जिले के फतेहपुर थाना से एक बड़ी खबर निकल कर आ रही है।जहाँ पूर्व SSP आदित्य कुमार व पूर्व थानाध्यक्ष संजय कुमार के खिलाफ शनिवार की देर रात FIR दर्ज कराई गई है। शराब के मामले में थानेदार के प्रति नरमी बरते जाने की वजह से SSP आदित्य कुमार घेरे में आए हैं। दोनों के खिलाफ फतेहपुर थाने में नामजद FIR दर्ज की गई है। शराब का मामला करीब 14 माह पुराना है। यह मामला बीते 14 माह में फतेहपुर थाने से निकलकर SSP फिर IG और फिर कोर्ट तक पहुंच गया था।
अब पूर्व SSP के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। IPS के खिलाफ किस अधिकारी के आदेश पर केस दर्ज किया गया, इस बाबत कोई भी बोलने से कन्नी काट रहे हैं। हालांकि वर्तमान SSP हरप्रीत कौर ने बताया है कि केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश पर डीएसपी हेडक्वार्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है आरोप ?
दरअसल, विगत वर्ष 2021 की 8 मार्च को बाइक समेत शराब बरामद की गई थी। इसके बाद 26 मार्च को कार से शराब बरामद की गई थी। दोनों मामले में FIR दर्ज करने के बजाय थानाध्यक्ष ने सनहा दर्ज किया यह मामला मीडिया की वजह से सुर्खियों में आया तो ASP मनीष कुमार द्वारा जांच की गई। जांच रिपोर्ट में संजय कुमार की बड़ी लापरवाही की पुष्टि हुई। ASP ने SSP आदित्य कुमार को जांचरिपोर्ट सौंप दी। लेकिन मामला किसी वजह से दब गया।
इस बीच किसी तरह यह बात IG अमित लोढ़ा तक पहुंची। पूछताछ व कागजी कार्रवाई शुरू हुई तो SSP ने थानाध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित नहीं करते हुए पुलिस लाइन बुला लिया। इसके 15 दिनों बाद फिर से संजय कुमार की बाराचट्टी थाना में तैनाती कर दी। नियुक्ति के एक माह बाद IG ने संजय का ट्रांसफर औरंगाबाद कर दिया। बाद में जब मामला पुलिस मुख्यालय तक गूंजने लगा तो IG के आदेश पर संजय कुमार को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल आदित्य कुमार मुख्यालय में हैं।