रांची में जेएसएससी सीजीएल के सफल परीक्षार्थियों के बीच वितरित किया गया नियुक्ति पत्र
तिसरी के प्रदीप बने एएसओ, मिला नियुक्ति पत्र, परिजनों में हर्ष, लोगों ने दी बधाईयां

गिरिडीह। रांची स्थित मोहराबादी मैदान में मंगलवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 1910 जेएसएससी सीजीएल के सफल परीक्षार्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस दौरान जेएसएससी सीजीएल के परिणाम के बाद गिरिडीह जिले के दर्जनों अभ्यर्थीयों को भी नियुक्ति पत्र दिया गया है। जिसमें से एक तिसरी निवासी सुधीर बरनवाल के 29 वर्षीय पुत्र प्रदीप कुमार भी हैं। परीक्षा परिणाम के बाद उन्हें एएसओ का पद के अंतर्गत उनकी नियुक्ति की गई है। प्रदीप कुमार के एएसओ बनने पर और नियुक्ति पत्र मिलने से न सिर्फ उनके परिजन में हर्ष है बल्कि समाजे के लोग भी खुशी जाहिर करते हुए बधाईयां दे रहे है।
कोर्ट में लंबित होने के कारण चयन प्रक्रिया में हुई थी देरी


विदित हो कि 2024 जेएसएससी सीजीएल चयन परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगा था। जिसके बाद मामला झारखंड उच्च न्यायालय में लंबित रहा। काफी समय अनुसंधान होने के बाद चयन प्रक्रिया पूरी हुई और चयनित प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
