Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह से बड़ी खबर… उसरी नदी पुल के पास साइबर ठगी करते दो युवक गिरफ्तार।

0 75

गिरिडीह:गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ताराटांड़ जाने वाली मुख्य सड़क पर उसरी नदी पुल के समीप झाड़ियों में छिपकर ठगी कर रहे दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 17 दिसंबर 2025 को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर की गई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (साइबर क्राइम) आबिद खाँ के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

sawad sansar

गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वे फोनपे और गूगल पे पर रेंडम मोबाइल नंबर डालकर यूपीआई से जुड़े खातों की जानकारी प्राप्त करते थे। इसके बाद संबंधित नंबरों पर कॉल कर लोगों को झांसे में लेकर ठगी करते थे। ठगी की रकम को वे ‘Lotus Ne’ नामक ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से अपने खातों में ट्रांसफर और विड्रॉल कर लेते थे।इस संबंध में साइबर थाना कांड संख्या 41/2025 दिनांक 17 दिसंबर 2025 दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।गिरफ्तार आरोपियों में रोहित कुमार शर्मा, उम्र 19 वर्ष, निवासी प्रतापपुर, थाना जमुआ, गिरिडीह और रंजीत कुमार यादव, उम्र 26 वर्ष, निवासी प्रतापपुर, थाना जमुआ, गिरिडीह शामिल हैं।छापामारी के दौरान पुलिस ने दो मोबाइल फोन, आठ सिम कार्ड और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।पूरी कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम आबिद खाँ, साइबर थाना प्रभारी रामेश्वर भगत सहित पुलिस टीम की मौजूदगी में की गई।पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल, यूपीआई या ऑनलाइन गेमिंग ऐप से सतर्क रहें और किसी भी साइबर ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.