Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

एड्स दिवस के मौके पर निकाली गई जागरूकता रैली, लोगों को किया गया जागरूक

लोग एड्स से भयभीत होने के बजाय कराएं इलाज: डॉ रेखा झा

0 16

गिरिडीह। एड्स दिवस के मौके पर सोमवार को सदर अस्पताल से जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली की शुरुआत डॉ. रेखा झा ने हरी झंडी दिखाकर की। इस दौरान जागरूकता रैली में काफी संख्या में सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक, नर्स व कर्मियों ने भाग लिया और शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया।

मौके पर डॉ. रेखा झा ने बताया कि यह सिर्फ एक जागरूकता रैली नहीं थी बल्कि लोगों को यह बताने का प्रयास किया गया है कि लोग एड्स का नाम सुनकर भयभीत न हो, क्योंकि अभी भी कई लोग है जो एड्स की बीमारी की जानकारी मिलने के बाद भयभीत हो जाते हैं और उसका समुचित इलाज नहीं करवा पाते हैं। कहा कि एड्स का इलाज संभव है और पिछले कई वर्षों से इसका इलाज बेहतर तरीके से हो रहा है। इसलिए लोग जागरुक होकर अपना-अपना इलाज कराएं। मौक़े पर डॉ. रचना शर्मा समेत कई चिकित्सक व स्वाथ्यकर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.