Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रतिबंधित मांस ले जाते टोटो चालक को लोगों ने दबोचा, पिटाई के बाद किया पुलिस के हवाले

0 168

गिरिडीह। नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड में शुक्रवार की सुबह उस वक्त हंगामे की स्थिति तब बन गई, जब स्थानीय लोगों ने एक टोटो चालक को प्रतिबंधित मांस लेकर जाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। टोटो से तेज बदबू आने पर लोगों को शक हुआ। जांच करने पर टोटो में रखे बोरे से प्रतिबंधित मांस बरामद होने की बात सामने आई, जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक की जमकर पिटाई कर दी।

मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ को नियंत्रित करते हुए आरोपी टोटो चालक को बचाकर हिरासत में ले लिया। पुलिस ने टोटो के साथ प्रतिबंधित मांस को भी जब्त कर थाने ले गई।

sawad sansar

इस संबंध में थाना प्रभारी श्री रंजन ने बताया कि बरामद मांस को जांच के लिए भेजा गया है ताकि उसकी प्रकृति की पुष्टि हो सके। मांस की जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आरोपी से यह भी पूछताछ कर रही है कि प्रतिबंधित मांस कहां से लाया गया था और किसे सप्लाई किया जाना था। थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में प्रतिबंधित मांस की तस्करी की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जाए और सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।

Leave A Reply

Your email address will not be published.