नहाने के दौरान तालाब में डूबे पिता-पुत्र, मौ,त
दुर्गा पूजा में ससुराल आए थे आसनसोल निवासी सुजय मल्लिक परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल


गिरिडीह। जिले के डुमरी प्रखंड में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। जहाँ नहाने के दौरान तालाब में डूबने से पिता और पुत्र दोनों की मौत हो गई। घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र के पोरदाग की है। दुर्गा पूजा में आसनसोल के रहने वाले सुजय मल्लिक अपनी पत्नी और 12 वर्षीय बेटे प्रतीक मल्लिक के साथ अपने ससुराल पोरदाग आए थे।
घटना के बाबत बताया जाता है कि 42 वर्षीय सुजय मल्लिक अपने बेटे प्रतीक के साथ बाइक से तालाब नहाने गया था। नहाने के दौरान दोनों गहरे पानी में चले गए और डूब गए। जब काफी देर तक पिता-पुत्र घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी क्रम में तालाब के पास बाइक, कपड़े और मोबाइल मिलने पर ग्रामीणों ने तालाब में उतरकर खोजबीन की। जिसके बाद दोनों का शव बरामद किया गया।


घटना के बाद जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है, वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। इस दर्दनाक घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।
