Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

प्रेम संबंध में शीतलपुर के रहने वाले युवक की हत्या

प्रेमिका के भाई समेत तीन पर आरोप, हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पुछताछ

7

गिरिडीह। मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के 18 वर्षीय रोहित कुमार नामक युवक की हत्या प्रेम संबंध के पुराने विवाद में कर दी गई। रोहित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के शीतलपुर का रहने वाला था और 15 अगस्त के दिन से ही गायब था। बुधवार को उसका शव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नया पुल के समीप मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक की मां बिंदिया देवी और परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि रोहित के शरीर पर कई चोट के निशान मौजूद हैं।

मामले की सूचना पाकर नगर थाना और मुफ्फसिल थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

इस दौरान मृतक की मां बिंदिया देवी ने आरोप लगाया है कि शीतलपुर निवासी दिलीप, उसका बेटा पियूष कुमार, चंदू और विशु ने उनके बेटे की हत्या की है। उनका कहना है कि पियूष की बहन के साथ रोहित का प्रेम संबंध था, जिसे लेकर विवाद चल रहा था। बिंदिया देवी ने बताया कि 15 अगस्त को चंदू और विशु रोहित को घूमने के लिए साथ ले गए थे, जिसके बाद से वह लापता था। जिसकी शिकायत परिजनों ने मुफ्फसिल पुलिस को दी थी।

इधर रोहित का शव मिलने के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या कहां और किस परिस्थिति में की गई।

Comments are closed.