Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिला साउंड यूनियन ने लगाया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, 23 यूनिट हुआ रक्त संग्रह

अपने सामाजिक दायित्वों को लेकर यूनियन के सभी सदस्य गंभीर: रामजी

36

गिरिडीह। गिरिडीह जिला साउंड यूनियन की ओर से रविवार को होटल संगम गार्डन में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन से जुड़े कई लोगों ने भाग लिया पूरे उत्साह के साथ रक्तदान किया। शिविर के दौरान अजय शिवानी, सिकंदर पंडित, अमर कुमार, सन्नी कुमार समेत 23 लोगों ने रक्त संग्रह किया। इसमें से कई लोग पहली बार रक्तदान कर काफी खुश नजर आए।

मौके पर यूनियन के जिलाध्यक्ष रामजी प्रसाद यादव ने कहा कि साउंड यूनियन के सदस्य सामाजिक दायित्वों को लेकर गंभीर हैं। यूनियन की ओर से हर वर्ष रक्तदान शिविर लगाया जाता है ताकि जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके। कहा कि नवंबर में वृहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। वहीं रेडक्रॉस के चेयरमेन सह ब्लड बैंक के सचिव अरविंद कुमार ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां संग्रहित रक्त से कई जरूरतमंद लोगों को राहत मिल पायेगा। उन्होंने स्वस्थ्य लोगों से रक्तदान के लिए आगे आने की अपील की।

शिविर को सफल बनाने में यूनियन के उपाध्यक्ष इरफान अंसारी, सुरेश प्रसाद, अमित कुमार, ब्लड बैंक प्रभारी डॉ शोहेल अख्तर, संत कुमार, शोहेल, रंजीत कुमार, सुधीर कुमार, विनिता मरांडी, योगेंद्र पासवान सहित अन्य लोगों का सराहनीय योगदान रहा।

Comments are closed.