Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जमुआ विधायक ने किया रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन

पार्टी कार्यकर्ताओं सहित काफी संख्या में आए लोगों के कलाई में बांधी राखी

203

गिरिडीह। भाई-बहन के पवित्र बंधन व विश्वास का त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर जमुआ प्रखंड के मिर्जागंज समीप लाडली धर्मशाला में जमुआ विधायक मंजू कुमारी के द्वारा रक्षा बंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र के अपने सैकड़ों भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर रक्षा बंधन की बधाई दी। इस दौरान स्थानीय पुलिस पदाधिकारियों को भी उन्होंने राख्ी बांधी। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं, कार्यकर्ताओं और सदस्यों ने भी भाग लिया और राखी बंधवाई।

sawad sansar

मौके पर जमुआ विधायक डॉ मंजू कुमारी ने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी हो रही है कि जो अपने भाईयो को राखी बांधने का अवसर मिला है और बड़ों का आशीर्वाद मिला। कहा कि वे जब विधायक नहीं थी तब भी ऐसे कार्यक्रम कर क्षेत्र की जनता से सीधे जुड़ी रही है और भविष्य में ऐसे ही जुड़ी रहेंगी। कहा कि क्षेत्र के जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद इसी तरह बना रहा तो बढ़ चढ़कर जमुआ विधानसभा क्षेत्र में काम करेगी।

Comments are closed.