Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में संगठन सृजन 2025 को लेकर चर्चा

गिरिडीह में कांग्रेस के पुराने जनाधार को करें हासिल: जेपी पटेल

43

गिरिडीह। जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक एक शनिवार को न्यू परिषदन भवन जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह की आध्यक्षता में हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री और जिले के पर्यवेक्षक जयप्रकाश भाई पटेल मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए श्री पटेल ने कहा कि संगठन सृजन 2025 का वर्ष चल रहा है इस जिले में प्रखंड कमेटी गठन के बाद पंचायत कमेटी गठन करनी है। कहा कि प्रदेश के निर्देशानुसार 15 अगस्त तक इसे पूर्ण करनी है, उन्होंने बैठक में मौजूद प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड पर्यवेक्षक को निर्देशित किया है कि समय का ख्याल रखते हुए इसे पूर्ण करें और इस जिले में कांग्रेस पार्टी का जो पुराना जनाधार रहा है उसे सबके सहयोग से पुनः हासिल करें।

बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि जिले के सभी पंचायत में हमारी संगठन फिर से खड़ी होगी। कहा कि प्रखंड कमेटी व मंडल कमेटी का गठण हो चुका है। अब पंचायत कमेटी और बुथ लेवल एजेंट का कार्य समय के पूर्व करनी है। पंचायत कमेटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, उपेंद्र सिंह, ऋषिकेश मिश्रा, अशोक विश्वकर्मा, मदन लाल विश्वकर्मा, प्रोफेसर मंजूर अंसारी, नेसांब अहमद, अहमद राजा नूरी, निरंजन तिवारी, अभिनंदन सिंह, मो0 निजामुद्दीन, नागेश्वर मंडल, मोतीलाल शास्त्री, कपिल देव राय, राज किशोर सिंह, इकबाल अंसारी, मुरली मंडल, चंद्रशेखर सिंह, शब्बीर खान, योगेश्वर महथा, राजेश तुरी, सुनील राय, बलराम यादव, अमित सिन्हा, समीर राज चौधरी, दिनेश विश्कर्मा सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे।

Comments are closed.