Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

गिरिडीह RSETI डायरेक्टर अभिषेक कमल 20 हजार की घूस लेते गिरफ्तार, सीबीआई की बड़ी कार्रवाई

198

 

गिरिडीह : धनबाद सीबीआई ने गिरिडीह के कल्याणडीह स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के डायरेक्टर और बैंक ऑफ इंडिया के सीनियर मैनेजर अभिषेक कमल को 20 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने यह कार्रवाई कैंटीन संचालक मृत्युंजय पाण्डेय की शिकायत पर की, जिनसे बिल भुगतान के बदले कमीशन की मांग की जा रही थी। धनबाद सीबीआई के एसपी पीके झा ने इसकी पुष्टि की है।

मृत्युंजय पाण्डेय ने बताया कि वे अप्रैल 2025 से RSETI में कैंटीन का संचालन कर रहे हैं। अभिषेक कमल द्वारा बार-बार बिल भुगतान के एवज में कमीशन की मांग की जा रही थी। परेशान होकर उन्होंने सीबीआई को सूचित किया। इसके बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और अभिषेक कमल को घूस की राशि लेते हुए धर दबोचा।

sawad sansar

एसपी पीके झा ने बताया कि शिकायत के आधार पर ट्रैप ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें अभिषेक कमल को 20 हजार रुपये की घूस लेते पकड़ा गया। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की सख्त नीति को दर्शाती है। मामले की आगे की जांच जारी है, और यह देखना बाकी है कि इस खुलासे से और क्या तथ्य सामने आते हैं।

यह घटना सरकारी तंत्र में भ्रष्टाचार की गहरी पैठ को उजागर करती है और अधिकारियों के लिए एक चेतावनी है। सीबीआई ने स्पष्ट किया है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Comments are closed.