चैती दूर्गा पूजा, ईद व रामनवमी को लेकर पचंबा थाना में हुई शांति समिति की बैठक
लोगों से आपसी भाईचारे के साथ पर्व त्यौहार मनाने की की गई अपील


गिरिडीह। हिन्दू और मुस्लिम समुदाय के प्रमुख पर्व चैती दुर्गा पूजा, ईद व रामनवमी को लेकर पचंबा थाना परिसर में बुधवार को शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर मंटु कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावे कई स्थानीय गणमान्य लोग भी मौजूद थे। बैठक में दोनों समुदायों के आयोजन समिति के सदस्यों के साथ त्योहारों की तैयारियों, सुरक्षा व्यवस्था और संभावित समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान प्रशासन ने आश्वासन दिया कि दोनों पर्वों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन गंभीर है और सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। इंस्पेक्टर मंटु कुमार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे हर साल की भांति इस वर्ष भी आपसी एकता और भाईचारे के साथ अपने-अपने त्योहारों को मनाएं। प्रशासन भी सुरक्षा और शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तत्पर रहेगा।

Comments are closed.