Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

छात्रा के साथ ट्रैक्टर चालक ने किया दुष्कर्म, ग्रामीणों ने पकड़ की जमकर धुनाई, किया पुलिस के हवाले

318

गिरिडीह। जिले के सरिया थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। हालांकि मामले में सरिया पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में एक ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। घटना के बाबत बताया जाता है कि एक ट्रैक्टर चालक ने क्लास नौवीं की छात्रा के साथ उस समय दुष्कर्म किया जब वह अपने घर से शौच के लिए जा रही थी। छात्रा के अकेलेपन का फायदा उठाकर दूसरे गांव का ट्रैक्टर चालक छात्रा को झाड़ियों में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटने के बाद छात्रा रोते हुए घर पहुंची, और मामले की जानकारी पिता और भाई को दी। इस दौरान पिता और भाई ने ग्रामीणों के सहयोग से आरोपी ट्रैक्टर चालक को उसके गांव में दबोच लिया और जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद सरिया एसडीपीओ धनंजय राम और सरिया थाना प्रभारी घटनास्थल पहुंच कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाना लाए, जहां आरोपी से पूछताछ जारी है।

Comments are closed.