Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

दामोदर गोप हत्या मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को किया गिरफ्तार

किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी, होगा त्वरित अनुसन्धान : एसडीपीओ

502

गिरिडीह : सीसीएल क्षेत्र के कबरीबाद के पास चाकू मारकर दामोदर गोप की हत्या मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। धनबाद के अशर्फी में इलाजरत दामोदर गोप की मौत करीब रात के 9 बजे इलाज के दौरान हो गई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश बढ़ने लगा था। इस बीच भाजपा नेता विभाकर पाण्डेय, चुन्नूकांत, मनोज साहू, विजय यादव मुफ्फसिल थाना पहुंचे और एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी तथा थाना प्रभारी से बात कर आरोपियों को गिरफ्तार करने का दबाव बनाया। जिसके बाद देर रात तक पुलिस ने छापेमारी कर बनियाडीह के मुख्य आरोपी मोहम्मद तौफीक सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि दो आरोपियों को घटनास्थल से ही स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया था। हालांकि पुलिस अभी गिरफ्तार आरोपियों के बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है, लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले का मुख्य आरोपी मो तौफीक अपराधी किस्म का व्यक्ति है और हाल ही में जमानत पर जेल से छूटा है। इधर घटना को लेकर स्थानीय लोगों के आक्रोश के साथ डुमरी विधायक जयराम महतो के आने की सूचना के बाद पुलिस एलर्ट मोड में है। पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Comments are closed.