Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

चतरा में आयोजित होने वाले विनोबा भावे युवा महोत्सव में भाग लेने जायेगी गिरिडीह कॉलेज की टीम

महोत्सव से पूर्व कॉलेज में फाइनल रिहलसल के साथ की अपनी प्रतिभा की प्रस्तुति

478

गिरिडीह। चतरा कॉलेज में 18 दिसंबर से शुरू होने वाले तीन दिवसीय विनोबा भावे युवा महोत्सव (झूमर) में भाग लेने के लिए गिरिडीह कॉलेज की टीम मंगलवार को चतरा के लिए रवाना होगी। महोत्सव में भाग लेने के पूर्व सोमवार को गिरिडीह कॉलेज में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का हुनर कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ-साथ तमाम प्रोफेसरों और कर्मचारियों को दिखाया। साथ ही अंतिम रिहर्सल भी किया।

sawad sansar

इस बाबत गिरिडीह कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अनुज कुमार ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गिरिडीह कॉलेज की टीम युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए चतरा जा रही है। बताया कि गिरिडीह कॉलेज की टीम ने पिछली बार युवा महोत्सव झूमर में भाग लेकर 11 पदक जीतकर कॉलेज का नाम रौशन किया था। वहीं इस बार गिरिडीह कॉलेज की टीम पिछले वर्ष से बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयारी करते हुए युवा महोत्सव में भाग लेने के लिए रवाना हो रही है। उन्होंने बताया कि इस बार गिरिडीह कॉलेज की टीम ने काफी बेहतर और एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति युवा महोत्सव में देने के लिए तैयारी की है। बताया कि इस बार गिरिडीह कॉलेज की टीम पिछली बार से और शानदार प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय में अपना नाम रोशन करेगी। वहीं डॉ. एमएन सिंह ने बताया कि बच्चों ने प्रदर्शन को लेकर काफी बेहतर तैयारी की है उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस बार गिरिडीह कॉलेज सबसे अव्वल स्थान पर रहेगी।

Comments are closed.