Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

भाजपा प्रत्याशी निर्भय शहाबादी ने पीरटांड़ चलाया जनसंर्पक अभियान

ग्रामीणों से भाजपा के पक्ष में मतदान की की अपील, पिछले कार्यकाल में किये गए विकास कार्यों को गिनाया

178

गिरिडीह। गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सह पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी ने सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड में सघन दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पीरटांड़ मंडल के हरलाडीह मंे चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कर वहाँ के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यालय उद्घाटन के बाद उन्होंने पीरटांड के पिपराडीह, खवासटांड़, मंझलाडीह, अंबागढ़, कुडको, पलमा-घटवार टोला, हरलाडीह, सिमरकोढ़ी, दुधनिया, खुखरा-गाँधी चौक सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों में जनसंर्पक अभियान चलाया और ग्रामीणों से मुलाकात कर आगामी 20 नवंबर को गिरिडीह विधानसभा मे होने वाले मतदान के दौरान भाजपा के पक्ष मे मतदान करने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल मंे पीरटांड़ के विकास के लिए कई योजनाओं को धरातल पर उतारा था। जहां लोगों को चलने के लिए कच्ची सड़क ही माध्यम था ऐसे दुर्गम क्षेत्रों में भी हर तरफ सड़कों का जाल बिछाया। आवागमन की सुविधा दुरुस्त होने से यहां के लोगों का रोजगार बढ़ा। क्षेत्र में पुल पुलिए का निर्माण कराया गया था। शिक्षा के क्षेत्र में काम करते हुए उन्होंने डिग्री कॉलेज, उच्च विद्यालय को प्लस टू की मान्यता, एकलव्य विद्यालय आदि कई विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा। जिसका प्रत्यक्ष लाभ स्थानीय जनता को मिल रहा है। कहा कि सुबे की हेमंत सरकार झूठे वायदे कर सत्ता में आई और और पूरे पांच साल सिर्फ घोषणाओं के अलावे धरातल पर कोई कार्य नहीं किया।

जनसंर्पक अभियान में भाजपा नेता विनय सिंह, देवराज, शरत भक्त ,सिकंदर हेंब्रम, श्याम प्रसाद, मंडल अध्यक्ष अजय सिंह, फनिंदर सिंह, अरविंद चंद राय, बसंत सिंह, मुन्ना उपाध्याय समेत काफी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे।

Comments are closed.