Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Uttarakhand Accident : उत्तराखंड में बड़ा हादसा, अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, अब तक 36 यात्रियों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के अल्मोड़ा ज़िले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी एक बस खाई में गिर गई है। इस हादसे में अब तक 36 लोगों की मौत की सूचना है, जबकि कई लोग बुरी तरह घायल हैं। मौके पर बचाव राहत दल पहुँच गया है और युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

555

ये हादसा अल्मोड़ा के मार्चुला के पास हुआ है जहाँ एक बस खाई में गिर गई है। चार घायलों को एयरलिफ्ट भी किया गया है। तीन घायलों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत एवं बचाव कार्य चलाया जा रहा है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर है।
बताया जा रहा है कि बस में 55 से ज्यादा यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंचा। एसएसपी अल्मोड़ा मौके पर पहुंच गए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची हैं। हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी। जैसे ही बस मार्चुला के पास पहुंची तो सारड बैंड के पास नदी में गिर गई। बस के नदी में गिरते ही चीख-पुकार मच गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुछ लोग बस से छिटककर नीचे गिर गए।

आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि 36 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। टीम रेस्क्यू में जुटी है।

Comments are closed.