Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

वन विभाग़ ने किया अवैध ढिबरा लदा पिकअप वाहन जब्त

गिरिडीह में एक माइका कारोबारी के यहाँ थी खपाने की योजना

635

गिरिडीह : जिले के देवरी में वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध ढिबरा लदा एक पिकअप वाहन जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार उक्त पिक अप वाहन में तिसरी से अवैध ढिबरा लाद कर गिरिडीह के एक माइका गोदाम में भेजा जा रहा था। इसी बीच किसी ने इसकी सूचना गावां रेंजर अनिल कुमार को दी। जिसके बाद रेंजर अनिल कुमार के निर्देश पर वनपाल अभिमित राज समेत वन विभाग की कर्मियों ने उक्त वाहन को देवरी के समीप जब्त किया। वहीं वन विभाग की टीम को आता देख वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

sawad sansar

विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त पिक वाहन के माध्यम से गिरिडीह के एक बड़े माइका कारोबारी और तिसरी में रहने वाले उसी कारोबारी के एक खासमख़ास द्वारा इस अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इनके द्वारा देवरी एवं तिसरी में भी अपना डंप यार्ड बनाया गया है।

बहरहाल इस संबंध में रेंजर अनिल कुमार ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अवैध कारोबार करने वालों एवं वाहन मालिक को चिन्हित कर उनके विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.