खाली पड़े पदो पर बहाली की मांग को लेकर यूनियन बैंक के कर्मियो ने काम किया ठप
किया प्रदर्शन, वापस लौटते दिखे उपभोक्ता
गिरिडीह। यूनियन बैंक के कर्मियो ने शुक्रवार को बैंकिंग कार्य ठप कर बैंक प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कर्मियों ने बैंक प्रबंधन से मांगो को पूरा करने की मांग की। प्रदर्शन में शामिल पवन बरनवाल, पिंटू माथुर, जुबेर आलम, महेंद्र राम, भोला यादव ने कहा कि यूनियन बैंक में खाली पड़े पदों पर बहाली नही होने से कर्मियो पर वर्क लोड बढ़ता जा रहा है। हालात ऐसे है की कर्मी अब वर्क लोड के कारण आत्महत्या तक रहे हैं। लेकिन बैंक प्रबंधन खाली पड़े पदों की बहाली तक नहीं कर रहा है। कर्मियो का कहना था की कई पदो पर सालो से बहाली नही हुई है। जिससे बैंक कर्मी अब बढ़ते काम के कारण तनाव में है। जबकि बैंक में सफाई कर्मी तक की बहाली नही हो पा रहा है। बैंक कर्मी सारा दिन काम ठप कर प्रदर्शन करते दिखे।
इधर बिना किसी सूचना के काम ठप कर प्रदर्शन करने के कारण बैंक में आने वाले उपभोक्ताओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्राहकों में गुस्सा भी दिखा, लेकिन बैंक कर्मियों के समझाने के बाद ग्राहक शांत होकर वापस लौट गए।
Comments are closed.