10 करोड़ के लागत से सदर विधायक ने किया पांच ग्रामीण सड़को का शिलान्यास
कहा योजना की गुणवत्ता पर नजर रखने की पहली जिम्मेदारी ग्रामीणों की
गिरिडीह। सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को करीब 10 करोड़ की लागत से विधानसभा क्षेत्र के सदर प्रखंड में पांच नए सड़क योजना की आधारशिला रखी। जहा इसे पहले आवागमन का कोई साधन नहीं था। शिलान्यास के दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, अभय सिंह, दिलीप रजक, ग्रामीण विकास अभियंत्रण के कनीय अभियंता मेघलाल महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
इस दौरान विधायक ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण कैसा हो रहा है ये देखने की जिम्मेवारी सबसे पहले ग्रामीणों की है। क्योंकि जब ऐसे इलाकों में सड़क निर्माण होता है जहां कभी आवागामन की सुविधा नहीं रहे है तो ग्रामीण अपने योजनाओं पर खुद नजर रखे, और एक गड़बड़ी भी दिखने पर उन्हें बताए। कहा कि एक विधायक के रूप में पूरे सदर प्रखंड में चलने वाली योजनाओं पर निगरानी करना संभव नहीं है।
Comments are closed.