Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

नशेड़ी युवक ने एक निर्दोष की ली जान, गिरिडीह के कालीबाड़ी के पास की घटना

शास्त्रीनगर का रहने वाला है हत्यारा, डेंड्राइट के नशे का है आदि

1,600

गिरिडीह : डेंड्राईट सहित अन्य नशीली चीजों के नशे में रहने वाले युवक करण सिंह राजपूत ने शुक्रवार की सुबह एक व्यक्ति की जान ले ली. मृतक का नाम बच्चू रजक है और वह एक कांटी फैक्ट्री में काम करता था. शुक्रवार की सुबह हत्या की ये वारदात शहर के काली बाड़ी के पास हुई जबकि हत्यारा और मृतक, दोनों शास्त्री नगर के रहने वाले हैं। हालाँकि इस दौरान स्थानीय लोगो ने आरोपी युवक करण सिंह राजपूत को पकड़ा, और मामले की जानकारी नगर थाना प्रभारी को दी। पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर हत्यारे को पकड़ लिया है और थाना ले गई है।

नशेड़ी युवक ने एक निर्दोष की ली जान

जानकारी के अनुसार आरोपी युवक करण सिंह राजपूत और मृतक के बीच कोई दुश्मनी नहीं थी. आरोपी युवक करण सिंह राजपूत नशे का आदी था। इसी नशे के कारण उसने बच्चू रजक पर जानलेवा हमला किया। बच्चू की मौत सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में हो गई। मृतक बच्चू घटना के वक्त भी ड्यूटी के लिए जा रहा था, तभी पीछे से आ रहे आरोपी युवक करण सिंह राजपूत ने उस पर किसी बड़े पत्थर से वार कर दिया। स्थानीय लोगों ने हल्ला किया और हत्यारे को पकड़ लिया।
आनन – फ़ानन में बच्चू को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उसकी मौत हो गई.

स्थानीय लोगों के अनुसार आरोपी युवक करण सिंह राजपूत अक्सर डेंड्राईट पीता है, और शास्त्री नगर में पहले भी कई लोगो को पीट कर जख्मी कर चुका है। लेकिन शुक्रवार सुबह उसने हद कर दी, और एक फैक्ट्री कर्मी की जान ले ली।

Comments are closed.