Nav Bihan
हर खबर पर पैनी नजर

Giridih: मध्यदेशीय वैश्य महासभा ने मनाई कुलगुरु गणिनाथ जी की जयंती सह मिलन समारोह

पूजन व ध्वजारोहण के बाद देर तक बहती रही भक्ति की बयार, लोगों ने एकजुट रहने का लिया संकल्प

185

गिरिडीह : मध्यदेशीय वैश्य महासभा के बैनर तले कुलगुरु बाबा गणिनाथ गोविन्द जी की जयंती गिरिडीह में पूरे श्रद्धाभाव और धूम – धाम से मनाई गई. गिरिडीह में इस समारोह का ये 54 वां वर्ष था.
समारोह की शुरुआत कुलगुरु की पूजा – आराधना के साथ की गई. भक्तों ने अपने कुलगुरु बाबा गणिनाथ गोविन्द जी की पूरे विधि – विधान के साथ पूजा की और फिर हवन में भाग लिया. पूजन के बाद ध्वजारोहण किया गया. महासभा के अध्यक्ष सुजीत गुप्ता के साथ पत्रकार आलोक रंजन व अन्य गणमान्य लोगों ने ध्वजारोहण किया. वहीं समाज के वरिष्ठ व बुजुर्ग लोगों को माला पहना कर सम्मानित किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि श्रवण गुप्ता, आलोक रंजन, अर्जुन गुप्ता, संरक्षक जितेंद्र गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर भजन कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसमें बाहर से आए कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि व पत्रकार आलोक रंजन ने कहा कि संगठन की अपनी ताकत होती है. जो समाज जितना संगठित होता है, वह उतना अधिक ताकतवर और प्रगतिशील होता है.
वही सभा के जिलाध्यक्ष सुजीत गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कुलगुरु की आराधना के साथ – साथ समाज के सभी लोगों को एकसूत्र में बाँधना है ताकि सभी एक दूसरे के सुख – दुःख के साथी बना सकें.

 

कार्यक्रम में प्रांतीय मंत्री रिंकेश गुप्ता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मनीषा नारायण, महिला प्रदेश अध्यक्ष प्रीति गुप्ता भी शामिल हुई. वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा प्रदेश कोषाध्यक्ष चंदन गुप्ता,
संरक्षक जितेन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष आलोक गुप्ता, सुमित गुप्ता, सचिव विशाल गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवि गुप्ता, मीडिया प्रभारी निशांत गुप्ता, महिला जिलाध्यक्ष सपना गुप्ता, महामंत्री अंजू गुप्ता, कोषाध्यक्ष चांदनी गुप्ता, सोनल गुप्ता, अमित गुप्ता, बंटी गुप्ता, रिशु गुप्ता, शिवम गुप्ता, राकेश गुप्ता, गौरव गुप्ता, सदानंद गुप्ता सहित अन्य कई लोगों ने सराहनीय भूमिका रही।

Comments are closed.